अन्य खबर
लखनऊ हार्मोन सेंटर द्वारा डायबिटीज मेले का आयोजन किया गया
विश्व मधुमेह दिवस पर डॉ नितिन रंजन गुप्ता ने लोगों को किया जागरूक
लखनऊ: विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शुगर के मरीजों के लिए लखनऊ हॉरमोन सेण्टर द्वारा डायबिटीज मेला का आयोजन रिंगरोड स्थित विकास नगर मिनी स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः काल 6 बजे से मॉर्निंग वॉक से की गई एंव डायबिटीज के जीवन यात्रा का प्रदर्शन चित्रों द्वारा किया गया।
डायबिटीज जागरूकता को लेकर आयोजित मेला कार्यक्रम के कैम्प में टाइप-1 डायबिटीज के बच्चों में उत्साह वर्धन के लिए पुरुस्कार वितरण किया गया एंव मरीजों के अनेक प्रश्नों का उत्तर डायबिटीज व हॉरमोन रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन रंजन गुप्ता ने दिया। मेला में निःशुल्क न्यूरोपैथी, ब्लड जांच, फाइब्रोस्केन आदि के कैम्प मरीजों के जांच के लिए लगाए गए एंव दवाई वितरण किया गया।