अन्य खबर

बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध 400 प्रतिशत बढ़े, इन पांच राज्यों में सबसे अधिक मामले

  • ऑन लाइन अपराध के 842 मामले दर्ज, 87 प्रतिशत सेक्सुअल एक्ट के तहत हुए दर्ज
  • यूपी में सर्वाधिक 170 जबकि कर्नाटक में 144 केस दर्ज

नई दिल्ली। बच्चों के खिलाफ बढ़ता साइबर अपरंाध देश के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। देश व दिल्ली में सायबर अपराध के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। कोरोना महामारी के दौरान लोगों में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है, जिसके चलते इंटरनेट व सोश्ल मीडिया पर ऑन लाइन, सायबर क्राइम बढ़ गया है। एनसीआरबी के द्वारा जारी नए आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है कि बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध में 400 प्रतिशत वृद्धि के साथ कुल 842 मामले दर्ज किये गए हैं। जिनमें से  87 प्रतिशत सेक्सुअल एक्ट से जुड़े हैं।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में बच्चों के खिलाफ  साइबर अपराध के मामलों में 400 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। इनमें से अधिकतर मामले यौन कृत्यों में बच्चों को चित्रित करने वाली सामग्री के प्रकाशन या प्रसारण से संबंधित हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों से संबंधित शीर्ष पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश 170, कर्नाटक 144, महाराष्ट्र 137, केरल 107, और ओडिशा 71, शामिल हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 2020 में बच्चों के खिलाफ  ऑनलाइन अपराधों के कुल 842 मामले सामने आए। इनमें से 738 मामले बच्चों को यौन कृत्यों में चित्रित करने वाली सामग्री को प्रकाशित करने या प्रसारित करने से संबंधित थे।

एनसीआरबी के 2020 के आंकड़ों से पता चलता है कि 2019 की तुलना में बच्चों के खिलाफ  हुए साइबर अपराधों, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत दर्ज की गई है। यह आकंड़े 400 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि को दर्शाते हैं। इसके मुताबिक 2019 में बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों के 164 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2018 में बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों के 117 मामले सामने आए थे। इससे पहले 2017 में ऐसे 79 मामले दर्ज किए गए थे।

इंटरनेट के अधिक इस्तेमाल के साथ, बढ़े ऑन लाइन अपराध 

गैर सरकारी संगठन क्राई चाइल्ड राइट्स एंड यू की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूजा मारवाह का कहना है कि शिक्षा प्राप्त करने और अन्य संचार उद्देश्यों तक पहुंचने के लिए इंटरनेट पर अधिक समय बिताने के दौरान बच्चे भी कई प्रकार के जोखिमों का सामना कर रहे हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई के लिए इंटरनेट पर अधिक समय बिताने के कारण बच्चे विशेष रूप से ऑनलाइन यौन शोषण, अश्लील संदेशों का आदान.प्रदान करनाए पोर्नोग्राफी के संपर्क में आना, यौन शोषण सामग्री, साइबर-धमकी तथा ऑनलाइन उत्पीडऩ जैसे कई अन्य गोपनीयता-संबंधी जोखिमों का सामना कर रहे हैं।

गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकते हैं

उन्होंने कहा, हालांकि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए किए गए उपायों का बच्चों के साथ ऑनलाइन दुव्र्यवहार और शोषण संबंधी, कितना प्रभाव पड़ा है। यह पता लगाने पाना बहुत मुश्किल है। स्कूलों को बंद होने के बाद,  इंटरनेट पर बच्चों द्वारा अधिक समय बिताए जाने के चलते गंभीर प्रतिकूल प्रभाव सामने आ सकते हैं।

Lahar Ujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button