अन्य खबर
अखिलेश राज के दौरान आतंकवादियों के मुकदमे लिए गए वापस, हमने नहीं की कोई भी रियायत: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनपद बदायूं में 1328 करोड़ रुपए की 359 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना में चाबी एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और स्वीकृति-पत्र वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने विकास की सोच को आगे बढ़ाने का कार्य किया है और उसी का परिणाम है कि साल 2017 के बाद भारत सरकार के सभी सर्वे में उत्तर प्रदेश नंबर एक या फिर नंबर दो में आने लगा है।