टॉपर्स मीट में सफल अभ्यर्थियों नें साझा किये अपने अनुभव
पैनासिया आईएएस लखनऊ ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
पीसीएस के सफल अभ्यर्थियों का हुआ सम्मान
लखनऊ।
आईएएस, पीसीएस एवं पीसीएस जे परीक्षा के लिए भारत देश के एक प्रमुख आईएएस संस्थान पैनासिया आईएएस लखनऊ शाखा ने शनिवार 5 नवंबर को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया । जिसमें हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2021 में चयनित अपने समस्त छात्रों सुधीर कुमार (एसडीएम 48 रैंक) सुनील कुमार नायब
(तहसीलदार 48 रैंक) सुश्री नेहा सिसोदिया (सब रजिस्ट्रार 2 रैंक) मनोज कुमार मिश्रा (सब रजिस्ट्रार 21 रैंक) सुश्री अनुष्का श्रीवास्तव डिप्टी (जेलर 1रैंक) श्रीमती पल्लवी सिंह (प्रधानाचार्य 114 रैंक) को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह के साथ ही एक टॉपर्स मीट भी आयोजित की गई जहाँ सफल उम्मीदवारों ने अन्य आईएएस/पीसीएस उम्मीदवारों के साथ अपने चयनित होने तक की सम्पूर्ण यात्रा और सफलता की रणनीति को साझा किया। इस अवसर पर समस्त चयनित अभ्यर्थी और सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जी.एन. पांडे ( सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य आयुक्त आवकारी विभाग), डॉ. नदीम हसनैन (पैनासिया आईएएस संस्थान के मुख्य शैक्षणिक सलाहकार), अभिषेक भारतीय (संस्थापक पैनासिया आईएएस) और गणेश शुक्ला (प्रबंधक निदेशक पैनासिया आईएएस) ने शिक्षकों और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई सन्देश दिया।