गौ माता को जगत माता का दर्जा मिले: संजय राय
समस्त देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

लखनऊ।
गौ वंश रक्षा एंबुलेंस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय जी ने सभी देश व प्रदेश वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा साथ ही उन्होंने कहा कि जो गोवंश रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल चल रहा है वह समस्त प्रदेशवासियों को जागरूक कर रहा हैं और आगे भी करता रहेगा । वह अपनी योजनाओं और सरकार की योजनाओं का लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं । और कई माध्यमों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। तथा उन्होंने कहां की गाय माता की देखभाल करें और उनकी सेवा करें । दीपोत्सव के शुभ अवसर पर गौ माता के लिए दीप दान करें और उनकी रक्षा का संकल्प लें । उन्होंने यह भी कहा की हम चाहते हैं कि गौ माता को जगत माता का दर्जा मिले जिसके लिए वह प्रयासरत भी हैं । और उन्होंने जनता से अपील भी की गौ माता के गोबर से जो मूर्तियां बनती हैं और जो दिए बनते हैं लोग उनका इस्तेमाल करें और गौ माता को सम्मान दिलाने का काम करें।