बड़ी खबरराष्ट्र-राज्य

IAF ने स्थगित किया पोखरण रेंज में होने वाला युद्धाभ्यास ‘वायु शक्ति’, पीएम मोदी भी करने वाले थे शिरकत

IAF ने 7 मार्च को राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) के पोखरण रेंज (Pokhran Range) में होने वाले अभ्यास ‘वायु शक्ति’ (Vayu Shakti) को स्थगित कर दिया दिया है. ये जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. पोखरण में होने वाले युद्धाभ्यास में 148 विमान अपना युद्ध कौशल दिखाने वाले थे. राजस्थान के पोखरण की रेगिस्तानी रेत में हर तीन साल में भारतीय वायुसेना (IAF) अपना दमखम दिखाती है. भायतीय वायु सेना विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है. इस युद्धाभ्यास में पहली बार राफेल लड़ाकू विमान उड़ान भरनी थी. वहीं वायुसेना 120 डिग्री स्वीप में 1.5 से 3 किमी के रेगिस्तानी हिस्से को उड़ान के दौरान तय किए गए लक्ष्यों को टारगेट करना था. जिनमें बारूद के ढेर, टैंक काफिले, पुल, वाहन और हवाई सहित अन्य पारंपरिक लक्ष्य बनाए गए हैं.

ये आयोजन पिछली बार 2019 में हुआ था. इस युद्धाभ्यास में 148 विमान हिस्सा लेने वाले थे. इसमें 109 लड़ाकू विमान, 24 हेलीकॉप्टर होना वाले थे. वहीं जगुआर लड़ाकू विमान, सुखोई-30 लड़ाकू विमान, मिग-29 लड़ाकू विमान, तेजस लड़ाकू विमान और अन्य विमान ‘वायुशक्ति युद्धाभ्यास-2022’ में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने वाल थे.

इसी के साथ भारतीय वायुसेना फ्रांस के राफेल, मिराज 2000, स्वदेशी एलसीए तेजस, रूसी मिग 29 और सुखोई 30, जगुआर और मिग 21 पर भी नजरें टिकी थीं. इस युद्धाभ्यास के दौरान आकाश मिसाइल प्रणाली और स्पाइडर मिसाइल प्रणाली भी अपनी क्षमता दिखाने वाली थीं. इसके अलावा चिनूक हेलीकॉप्टर एक ‘अंडरस्लंग’ ऑपरेशन में एम-777 हॉवित्जर लेकर ऊंचाई तक उड़ान भरकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन और अपाचे हेलीकॉप्टर अपने मिसाइल राकेट के साथ ताकत दिखाने वाला था.

पाकिस्तान की नापाक हरकत

वहीं शनिवार को सीमा पार से पाकिस्तान एक और साजिश सामने आई है. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बीती रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन की आवाजाही देखी गई, जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ड्रोन पर करीब 18 राउंड फायरिंग की. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के पास श्रीगंगानगर जिले में बीती रात ड्रोन की आवाजाही देखी गई. वहीं, बीएसएफ के जवानों द्वारा लगभग 18 राउंड फायरिंग के बाद ड्रोन वापस लौट गया. इस बाबत एक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Lahar Ujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button