बड़ी खबरराष्ट्र-राज्य

कोरोना से मौत का डरावना आंकड़ा आया सामने, प‍िछले 24 घंटे में 1192 लोगों ने तोड़ा दम

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए मामलों में भारी कमी देखी जा रही है, जहां 1,67,059 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मौत के मामलों ने केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी है, जहां महामारी की चपेट में आने से 1192 लोगों ने दम तोड़ दिया. लगातार चौथे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश में सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी तो रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था. देश में अब धीरे-धीरे मौत का आंकड़ा 5 लाख के करीब पहुंच गया है. 1.67 लाख नए केस के बाद भारत में कोरोना  से अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्‍या 4,14,69,499 तक पहुंच गई है.

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 1,66,68,48,204 हो गया है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 11.69 फीसदी है. प‍िछले 24 घंटे में 2 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने रिकवरी की है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अब 3,92,30,198 हो गई है. देश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1743059 हो गए हैं, साथ ही सक्रिय मामले अब 4.2 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में देश में 88,209 एक्टिव केस कम हुए हैं. देश में रिकवरी रेट वर्तमान में 94.60 प्रतिशत हो गया है.

कैसी है राज्‍यों की स्थित‍ि

राज्‍यों की बात करें तो केरल में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 42,142 नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 38458 मरीज ठीक हुए और 14 लोगों की मौत हो गई. यहां कोरोना के एक्टिव मरीज 35,7,552 हैं. कर्नाटक में कोविड-19 के 24,172 नए मामले सामने आए. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 30869 लोग ठीक हुए और 56 लोगों की मौत हुई. राज्य में एक्टिव केस 244331 हैं. तमिलनाडु में कोविड-19 के बीते दिन 19,280 मामले आए. वहीं, महाराष्ट्र में कोविड के 15,140 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 39 मौतें हुईं हैं. महाराष्ट्र में 91 ओमिक्रॉन से संक्रमित नए मरीजों की पहचान हुई है.

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभ‍ियान 166 करोड़ के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 166.68 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. उधर, देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 11.69% है. जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 15.25% हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि अब तक 73.06 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में 14,28,672 लोगों के कोरोना परीक्षण किए गए.

राज्यों के पास 12.38 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज उपलब्ध

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 टीकों की 1,66,03,96,227 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्र सरकार देशभर में टीकाकरण बढ़ाने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पहले से सूचना दी जाती है, ताकि वो बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की सप्लाई चेन को दुरुस्त कर सकें.

Lahar Ujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button