खेती से आर्थिक स्थित सुधार रहे किसान
अंबेडकरनगर।
करीब एक दशक पहले राजेसुल्तानपुर क्षेत्र में शुरू हुई तंबाकू की खेती अब किसानों की तरक्की का माध्यम बन गई है। छह माह की खेती में किसान प्रति बीघा 50 हजार रुपये तक की बचत कर रहे हैं। इससे एक तरफ जहां किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं वहीं क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों को बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिल रहा है।
जिले के पूर्वी छोर पर स्थित राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र विकास के मामले में अभी काफी पीछे है। हालांकि यहां के किसान खेती के बलबूते अपनी पहचान बना रहे हैं। बलरामपुर, सिसवा, सिरसिया, जनेसरी, बनकटा, धारूपुर, माधवपुर, साबितपुर, टड़वा, पदुमपुर, सिंघलपट्टी, लालमनपुर, निकसपुर, बिजली पंडौली, गढ़वल, सराय हंकार, रतिगरपुर, पाठकपुर व शंकरपुर बर्जी सहित दर्जन भर से अधिक गांवों में इन दिनों 500 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में तंबाकू की खेती की जा रही है। किसान 8 से 10 हजार रुपये में दूसरों का खेत समझौते पर ले रहे हैं।
तंबाकू की खेती से किसान जहां अच्छी आमदनी कर रहे हैं वहीं इस क्षेत्र में रोजगार का संकट भी मजदूरों के लिए नहीं है। पुरुषों के साथ ही महिलाओं को भी यहां भरपूर काम मिल रहा है। इससेे मजदूर वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है।