घूम रहे बदमाश जल्द होंगे जेल के भीतर

अंबेडकरनगर।
माफिया खान मुबारक गैंग के जो गुर्गे जमानत पर रिहा होकर बाहर घूम रहे हैं वे जल्द ही जेल के भीतर होंगेे। पुलिस ने गुर्गों के जमानतदारों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि जमानतदार अगले चंद दिनों में कोर्ट में पेश होकर अपनी जमानत वापस लेने वाले हैं। कुछ गुर्गों के जल्द ही आत्मसमर्पण करने की भी खबर है।
हरदोई जेल में बंद माफिया सरगना खान मुबारक गैंग पर पुलिस का शिकंजा फिर से कस रहा है। लगभग एक वर्ष पहले जनपद पुलिस ने खान मुबारक व उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी। करोड़ों की संपत्ति जब्त व ध्वस्त करने के साथ ही कई बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एक-एक कर कई बदमाश जमानत पर बाहर आ गए।
अयोध्या प्रवीण कुमार ने माफियाओं व बड़े बदमाशों पर कार्रवाई में शिथिलता को लेकर जनपद पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी। आईजी के कड़े तेवर का असर होने लगा है। दो दिन पहले ही खान मुबारक गैंग के एक गुर्गे मोहम्मद यहिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तो वहीं अन्य गुर्गों की तलाश में छापे डाले जा रहे हैं। इनमें वे बदमाश भी शामिल हैं जो जमानत पर रिहा हैं।
पुलिस ऐसे जमानतदारों से संपर्क में है जिन्होंने खान मुबारक गैंग के सदस्यों की जमानत ले रखी है। बताया जा रहा है कि पुलिस की सख्ती के चलते कई बदमाश आत्मसमर्पण की राह खोज रहे हैं तो वहीं कुछ बदमाशों के जमानतदार जल्द ही कोर्ट पहुंचकर अपनी जमानत वापस लेने का प्रार्थनापत्र देने वाले हैं। इसके बाद भी बदमाश यदि कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो पुलिस उन्हें फरार घोषित कर कुर्की आदि की प्रक्रिया को अंजाम देगी।
