राष्ट्र सेवक सम्मान से सम्मानित हुए रामनगर निवासी नीरज मौर्य बधाइयों का ताता

अंबेडकरनगर। जिला पंचायत सभागार अंबेडकरनगर में सक्षम संगठन के बैनर तले आयोजित जिला अधिवेशन 2022 में बाल गोपाल निशुल्क शिक्षण एकेडमी के संरक्षक नीरज मौर्य को राष्ट्र सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया।
अवगत हो नीरज मौर्य आलापुर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर महुवर(डिहवा)निवासी जनसेवक (पूर्व प्रधान)राजपत मौर्य के पौत्र व मुन्ना मौर्य के सुपुत्र है।जो सामाजिक संस्था बाल गोपाल निशुल्क शिक्षण एकेडमी के संरक्षक पद पर रहकर समाज की सेवा करते हैं।
बता दें कि समाजसेवी नीरज मौर्य बाल गोपाल निशुल्क शिक्षण एकेडमी के अध्यक्ष दिव्यांग निलेश यादव के मार्गदर्शन में सेवा का कार्य (पर्यावरण, निशुल्क शिक्षा व रक्तदान) कई वर्षों से कर रहे हैं।नीरज मौर्य को राष्ट्र सेवक सम्मान से सम्मानित किए जाने पर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के प्रबंधक रमेश मौर्य ने भी नीरज मौर्य को बधाई दिया। बाल गोपाल निशुल्क शिक्षण एकेडमी के अध्यक्ष दिव्यांग निलेश यादव भी टीम के साथ पहुंचकर नीरज मौर्य का उत्साह वर्धन किए, जिले के समाजसेवी अंशु बग्गा,सूरज गुप्ता,नितिन वर्मा,गप्पु चौधरी, आलोक वर्मा,आकाश मौर्य, प्रवीण गुप्ता,चन्द्र प्रकाश वर्मा, मानस वर्मा भी पहुंचकर नीरज मौर्य को बधाई दिया,इस प्रकार नीरज मौर्य के आवास पर लगातार बधाइयों का ताता लगा हुआ है।
