अंबेडकर नगर

, टांडा में प्रकोप तेज देख स्वास्थ्य टीम ने संभाला मोर्चा

अंबेडकरनगर।

डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। यह आमजनों एवं स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ाने वाला है। हालांकि नये के मरीज मिलने के सापेक्ष स्वस्थ होने वालों लोगों की संख्या में अधिक है। कुल डेंगू की संक्रमितों की संख्या 310 पहुंच गई है। टांडा तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक 160 मरीज मिल चुके हैं। रविवार को ही यहां पर छह और मरीज मिले। स्वास्थ्य टीमें यहां पर लगातार गांव-मुहल्लों का भ्रमण कर लोगों को बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं।

रविवार को जिला चिकित्सालय और सीएचसी पर कुल 1094 लोगों की ओपीडी हुई। इसमें 180 बुखार के मरीज मिले हैं। इनकी जांच की गई, इसमें 10 मरीजों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेडिकल कालेज सद्दरपुर से चार मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

टांडा नगरपालिका क्षेत्र में सबसे अधिक 160 रोगी मिले हैं। इसलिए इन प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी टांडा के डा. निशार, डा. सैद, डा. शाहिद व डा. देवेंद्र कुमार हकीमपुर, आसोपुर, नई बस्ती में बुखार पीड़ितों की जांचकर 31 मरीजों को दवाएं दी गई।

ब्यूरो रिपोर्ट – अनीता देवी
Lahar Ujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button