अंबेडकर नगर

गांवों में स्वास्थ्य टीमों ने डाला डेरा, रोगियों को वितरित की दवा

अंबेडकरनगर।

डेंगू संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। शुक्रवार को सात नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 171 हो गई है। टांडा नगर के आसपास क्षेत्रों में सबसे अधिक मरीज चिह्नित हो रहे हैं। इस ब्लाक के गांवों में स्वास्थ्य विभाग की कई टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। साथ ही बुखार से पीड़ित रोगियों को दवाएं वितरित की गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग की टीम टांडा के चंदौली, पिपरी कला आदि गांवों में भ्रमण कर लोगों को मच्छर से बचने और जगह-जगह पानी न एकत्र होने की बात कही। इस दौरान बुखार से पीड़ित 35 रोगियों की जांच कर दवाएं दी गई।

सीएमओ ने बताया कि डेंगू के बढ़ते संख्या को लेकर विभाग को सतर्क में रखा गया है। आशा और एएनएम घर-घर जाकर बुखार पीड़ितों को दवाएं वितरित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में प्लेटलेट लगाने की व्यवस्था है, वहां पर जरूरत पड़ने पर मरीजों को प्लेटलेट चढ़ाया जा रहा है। 1025 लोगों की जांच में सात डेंगू मरीज मिले हैं।

इसी तरह जिला अस्पताल में 1149 ओपीडी में 124 मरीज बुखार से चिह्नित किए गए। अब तक अकबरपुर में 26, बसखारी में 11, जलालपुर में नौ, कटेहरी में छह, टांडा में 109, भीटी में पांच, रामनगर में तीन तथा जहांगीरगंज में दो डेंगू मरीज पाए गए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट – अनीता देवी
Lahar Ujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button