डेंगू मरीजों की संख्या 105, वायरल का प्रकोप बढ़ा

अंबेडकरनगर।
मौसम में पलटवार व गत दिनों हुई बारिश के बाद डेंगू और मलेरिया रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं वायरल बुखार का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे अस्पतालों की ओपीडी फुल चल रही है। डेंगू मरीजों की संख्या 105 पहुंच गई है, जबकि मलेरिया के तीन व मस्तिष्क ज्वर के पांच मरीज अब तक सामने आ चुके है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न उठ रहा है।
संचारी रोग से बचाव का अभियान चलने के बावजूद भी जिले में डेंगू, मलेरिया का प्रकोप थम नहीं रहा है। रोजाना चार से पांच मरीज मिल रहे हैं। मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिए मलेरिया विभाग एवं नगर निकाय दवा छिड़काव का दावा करता है, लेकिन जिला चिकित्सालय की नालियां भी पूरी तरह से पटी है और उसमें जलभराव बना हुआ है, इतना ही नहीं परिसर की सड़क भी टूट गई है। यहां भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। महीनों से परिसर की सफाई नहीं हुई है।
