ग्राम प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से अबरार अहमद की जमीन करवा रहे हैं कब्जा

अम्बेडकरनगर ।।
थाना हस्वर क्षेत्र ग्राम सभा हस्वर जैनुद्दीन पुर में पीड़िता अबरार अहमद की खतौनी को ग्राम प्रधान नवीन परती बता कर 347,558गाटा संख्या में प्रधान द्वारा जबरदस्ती कब्जा करवाया जा रहा है और प्रधान ने बयान दिया नवीन परती से होकर चकरोड निकलवा दिया गया है और यह भी बताया कि नवीन प्रति अब बची नहीं है अबरार के खतौनी में जबरदस्ती दबंग प्रधान कब्जा करवा लिया जोकि न्यायालय में विचाराधीन है मुकदमा चल रहा है ग्राम प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से असहाय इबरार अहमद की पुश्तैनी जमीन पर मे विपक्ष दबंग प्रधान द्वारा जबरदस्ती पुश्तैनी खतौनी की जमीन पर कब्जा करवा लिया कुछ बोलने पर मारने पीटने और जान से मारने की धमकी देता है प्रभात कुमार लेखपाल ने बिना कोई आदेश के पैमाइश किया गया जोकि जो पीड़िता अबरार को नहीं बुलाया गया ग्राम प्रधान ने पैमाइश करवा कर गाटा संख्या 347,558मे लेखपाल की मिलीभगत से पैमाइश करवा दिया गया। थाना हंसवर मे लिखित शिकायत अवगत कराने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही एसडीएम टांडा और उच्च अधिकारी अवगत कराया गया जो कि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रार्थी अबरार अहमद ने बताया दबंग प्रधान ने थाने से संपर्क करके अबरार अहमद को थाने में भी बैठाया गया था ।
आखिरी अबरार अहमद उच्च अधिकारियों के चौखट के चक्कर लगा रहा है। इस विषय में लेखपाल से जानकारी लेना चाहा लेकिन सही जवाब नहीं दे पाए इससे यह साबित होता है की कहीं ना कहीं पैमाइश मे गड़बड़ी हुई है दोबारा संपर्क किया गया तो लेखपाल का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया
आखिर उच्च अधिकारी अबरार अहमद को न्याय दिला पाएंगे या दर-दर भटकने पर मजबूर रहेगा प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर उठ रहे हैं सवाल।
