माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अम्बेडकरनगर ।
न्यायालय परिसर अम्बेडकरनगर में आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन श्री पदम नारायण मिश्र, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार श्रीमती अंशु शुक्ला, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के देख-रेख में कोविड 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उoप्रo शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत कराया गया ।
इस विशेष लोक अदालत में आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु कुल 09 अदालतें लगायी गयी। श्री पद्म नारायण मिश्र, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया. श्री रत्नेश मणि त्रिपाठी, विशेष न्यायाधीश एस०सी०/ एस०टी० अधिनियम, अम्बेडकरनगर द्वारा 01 वाद निस्तारण किया गया. श्री सुशील कुमार चतुर्थ, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पाक्सो-प्रथम, अम्बेडकरनगर द्वारा 01 वाद निस्तारित किया गया, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित प्रथम, अम्बेडकरनगर, द्वारा 03 वादों का निस्तारण किया गया एवं श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित, द्वितीय, अम्बेडकरनगर, द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया। इस प्रकार इस आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत में कुल 07 वाद निस्तारित किये गये।
इस विशेष लोक अदालत में श्री विजय कुमार डूंगराकोटी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय, अम्बेडकरनगर श्री आशीष वर्मा, विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो अधिनियम, अम्बेडकरनगर, श्रीमती नेहा आनन्द, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, तृतीय अम्बेडकरनगर, श्रीमती अंशु शुक्ला, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर, समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के कर्मचारीगण, वादकारीगण, अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।
ये जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा प्रदान की गयी।