अंबेडकर नगर

समुचित जल निकासी न होने पर जलभराव से बिगड़ी व्यवस्था

अंबेडकरनगर।

तीन दिन से हो रही लगातार भारी बरसात के चलते जहां चारों तरफ जल ही जल दिखाई दे रहा है वही आलापुर तहसील अंतर्गत न्योरी मे जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण चारों तरफ जल भरा हुआ नजर आ रहा है। जिसका परिणाम आज यह रहा कि मुख्य चौराहे की मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं पढ़ी जा सकी ।

समुचित जल व्यवस्था निकासी ना होने के कारण सभी ग्राम वासियों मे एन.एच. कर्मियों के प्रति रोष व्याप्त होता जा रहा है ।
जलभराव का मुख्य कारण अगर देखा जाए तो एन एच कर्मियों द्वारा बनाई गई सर्विस रोड के तरफ के नालों की साफ-सफाई वर्षा पूर्व नहीं कराई गई जिसके कारण मुख्य सड़क न्योरी से बसखारी अंबेडकरनगर एवं न्योरी मुख्य चौक से अतरौलिया आजमगढ़ के सर्विस रोड के तरफ की सड़कें पूर्ण रूप से जलमग्न हो गई हैं जिससे आने जाने में आम जनमानस को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं ग्राम वासियों का कहना है कि अगर वर्षा पूर्व नालों की साफ सफाई पूर्ण रूप से कराई गई होती तो आज मुख्य चौराहे पर इतना अधिक जलभराव ना रहता।
नालों की साफ सफाई ना होने के कारण न्योरी मुख्य चौक की मस्जिद के अंदर अत्यधिक जल भर जाने के कारण आज जुमा की नमाज नहीं पढ़ी जा सकी जिसके कारण आज जुमे के दिन नमाजियों को नमाज पढ़ने के लिए अत्यधिक परेशानियां उठानी पड़ी।

सड़क पर अत्यधिक जल भर जाने के कारण दुकानदारों के सामने अपनी आजीविका चलाना मुश्किल हो गया है और साथ ही साथ विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को भी एकत्रित जल्द से अधिक परेशानी उठानी पड रही है क्योंकि सड़क पर जल होने के कारण एकाएक गाड़ी आ जाने से उनके ऊपर जल एवं कीचड़ चला जाता है जिससे उनका ड्रेस एवं कॉपी किताब भीग कर खराब हो जाती है।

सभी ग्राम वासियों एवं स्थानीय दुकानदारों तथा विद्यार्थियों ने शासन प्रशासन से अपील की है कि जल निकासी की व्यवस्था शीघ्र से शीघ्र करके सभी ग्राम वासियों को इस गंभीर समस्या से छुटकारा दिलाया जाए ।

ब्यूरो रिपोर्ट – अनीता देवी
Lahar Ujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button