राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने उपस्थित जन चौपाल को किया संबोधित

अम्बेडकरनगर।
उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री ग्राम विकास एवं ग्राम अभियंत्रण, श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम का जनपद आगमन पर बीजेपी अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार व पार्टी कार्यकर्ताओं ने कटेहरी बाजार में फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
स्वागत समारोह के उपरांत ग्राम पंचायत पीठा पुर सरैया की धरती पर पहुंचकर राजकुमारी इंटर कॉलेज में जन चौपाल कार्यक्रम के तहत वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं में लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा में ही सर्वसमाज का हित निहित है जो सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से चलती है।
सुख सुविधाओं को जन-जन पहुंचाने एवं समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम सिर्फ बीजेपी पार्टी ही कर रही है। जन चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस खराब मौसम में आप लोग जिस तत्परता से यहां डटे हैं इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देती हूं।
आप जनता की कोई भी समस्या हो उसे पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के माध्यम से अवगत कराएं उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के आयोजक आनंद कुमार सिंह रहे।
उक्त अवसर पर विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार उर्फ मौसम वर्मा, जिला महामंत्री मंत्री विनय कुमार पांडे, जिला मंत्री पंकज वर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रिंकल सिंह, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, अनुसूचित मोर्चा जिला मंत्री रामप्रीत, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, मंडल अध्यक्ष आकाश कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अविनाश सोनकर मंडल अध्यक्ष अमरजीत आदि शामिल रहे।
