अपनी मांगों को लेकर ई रिक्शा चालकों ने दिया धरना

अंबेडकर नगर।
कलेक्ट्रेट के पास ई रिक्शा वालों के साथ ट्रैफिक स्पेक्टर और एआरटीओ ने शहर में जाम को देखते हुए ई-रिक्शावालों के लिए रूट बांट दिया गया था
और यह बताया गया था कि फला रोड पर फला रिक्शा चलेगा।
नंबर से लेकिन इससे गुस्साए ई रिक्शा वालों ने आरटीओ का आदेश मानने से कर दिया इनकार
और कहां कि हम जैसा चलते थे वैसा चलेंगे और ई रिक्शा वालों के नेता कर्ता-धर्ता जुटाने वाले लोगों ने जब देखा मीटिंग में बात नहीं बनेगी तो मीटिंग छोड़कर हट गए और एकाएक सब ने कलेक्ट्रेट के पास धरना देने का प्रयास किया ।
और वह इकट्ठा तो हुए लेकिन खबरों के आखिरी प्रसारण तक ई रिक्शा वाले वहां माहौल बनाते दिखे।
अंबेडकरनगर मुख्यालय पर करीब करीब 21 सौ पंजीकृत हैं जो सबसे ज्यादा मात्रा में पूरे उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर में बताए जाते हैं और इन्हीं रिक्शा वालों की वजह से पूरा शहर जाम की जाम में फंसा रहता है जिससे ट्रैफिक सिपाहियों को ट्रैफिक दरोगा को और चौकी सिपाहियों को काफी मशक्कत झेलनी पड़ती है।
