मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने समाजसेवी बरकत अली को किया सम्मानित

अंबेडकरनगर।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओम प्रकाश ने समाजसेवी बरकत अली को आज कोरोना काल के दौरान इनके द्वारा किए गए नेक कार्य एवं समर्पित सेवा भाव के समर्पण को देखते हुए जिला चिकित्सालय के प्रांगण में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि समाजसेवी बरकत अली ने कोरोना काल के समय मृतक हुए लावारिस लाशों एवं विषम परिस्थिति में परिवार जनों द्वारा कोरोना संक्रमण से मृतक होने के उपरांत लावारिस अवस्था में जिन लाशों को छोड़ दिया गया ऐसी लाशों को समाजसेवी बरकत अली ने पीपी किट पहनकर श्मशान घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार किया करते थे।
इस नेक कार्य को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने समाजसेवी बरकत अली को सम्मानित किया और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप समाज सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर होते रहें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओम प्रकाश ने कहा की यदि कोई लाश लावारिस होती थी अथवा कोरोना वायरस से मृत्यु होने के बाद परिवार जन अस्पताल परिसर से गायब हो जाते थे उस विषम परिस्थिति में जब भी समाजसेवी बरकत अली को फोन किया जाता था वह तत्काल सेवा के लिए उपस्थित हो जाते थे ।
और उस लाश का अंतिम संस्कार करते थे। इस अवसर पर सम्मानित करते वक्त विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहें।
