आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया चक्काजाम

जलालपुर ,अंबेडकर नगर।
बार एसोसिएशन तहसील जलालपुर आलापुर के समर्थन में रोड पर उतर कर चक्का जाम करने का कार्य किया ।आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील गेट के सामने जलालपुर सुरुहुरपुर रोड पर चक्का जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हुआ राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।
आपको बताते चलें कि 5 सितंबर 2022 से बार एसोसिएशन आलापुर तत्कालीन एसडीएम रोशनी यादव की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर हड़ताल पर उतर गए हैं। यह हड़ताल अब दीर्घ रूप लेता जा रहा है ।आलापुर बार एसोसिएशन के समर्थन में जलालपुर बार एसोसिएशन ने अपने तमाम अधिवक्ताओं के साथ रोड पर उतर कर चक्का जाम किया ।
परंतु मानवता का परिचय देते हुए प्रसव से पीड़ित महिला की सवारी को फटाफट रास्ता खाली कर अस्पताल जाने के लिए रास्ता देकर मानवता का परिचय दिया। चक्का जाम प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवधारी यादव, उपाध्यक्ष देवानंद दुबे, शैलेंद्र दुबे, ऑडिटर सदानंद मिश्र, मंत्री महेंद्र कुमार यादव समेत तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे । सभी ने शांतिप्रिय ढंग से प्रदर्शन किया और आलापुर एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए ।
आलापुर एसडीएम को अविलंब हटाए जाने के लिए अपने पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए शांतिप्रिय ढंग से प्रदर्शन किया।
