गैस लीकेज पर प्रशासन ने इलाके को कराया खाली

उन्नाव में गांधी नगर चौराहे पर जेसीबी से शौचालय के लिए खुदाई हो रही थी। इसी दौरान गैस की पाइप लाइन फट गई। जिससे गैस का रिसाव होने लगा। गैस लीकेज होने से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदार शटर गिराकर भागने लगे। गैस रिसाव की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची दमकल की गाड़ियों ने पानी छिड़काव कर लीकेज पॉइंट को बंद करवाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
नगर पालिका गांधी नगर तिराहे पर शौचालय का निर्माण करा रही है। इसको लेकर जेसीबी से खुदाई कराई जा रही थी। इसी दौरान पास से ही सीयूजीएल गैस पाइपलाइन बिछाई गई है। खुदाई के दौरान ही जेसीबी से पाइप लाइन फट जाने से गैस का रिसाव शुरू हो गया। रिसाव शुरू होने पर चालक जेसीबी छोड़कर भाग निकला। दुकानदारों में अफरा-तफरी का मच गई। उन्नाव शहर और शुक्लागंज की ओर से आने-जाने वाले वाहन सवारों को ट्रैफिक पुलिस ने रोका। पिकेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सामने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना मिलने पर एफएसओ शिव दरस प्रसाद दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे।
मामले की जानकारी सीयूजीएल के अधिकारियों को देकर गांधी नगर तिराहे से पहले पॉइंट से गैस सप्लाई बंद कराई गई। फिर पानी का छिड़काव कराकर लीकेज को बंद किया गया। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
