घर के बरामदे में मिली नग्न लाश

उन्नाव।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दलित युवती के साथ हैवानियत हुई है।
दलित छात्रा का घर बरामदे में रक्तरंजित नग्न अवस्था में पड़ा मिला. घटना के बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर 376 ए की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।
सूत्रों की मानें तो मुकदमे में नामित महिला और युवक को हिरासत में ले लिया गया है. घटना के बाद तीन डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।
घटना उन्नाव सदर कोतवाली की ललऊखेड़ा चौकी क्षेत्र के एक गांव की है। बीएससी द्वितीय वर्ष की अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रा का संदिग्ध हालातों में खून से लथपथ अर्द्धनग्न शव मिला था। घटना की जानकारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
एसपी समेत भारी पुलिस, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिंक एक्सपर्ट ने गांव पहुंच कर जांच पड़ताल की. मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले एक युवक और महिला पर 376 ए का मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया।
पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मृतका के नाजुक अंग में गंभीर चोट के कारण हुई ब्लीडिंग को मौत की वजह बताई है।
पोस्टमार्टम में लग रहे समय के कारण परिजनों ने कई बार हंगामा किया। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे सीओ आशुतोष कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट ने परिजनों को निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझा कर शांत कराया, जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गए। मृतका के परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है।
बेटी के साथ हुई हैवानियत से जहां परिजनों में मातम पसरा है वहीं परिजनों को ढांढस बंधाने बिछिया ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता पहुंचे। बिछिया ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता ने परिजनों को ढांढस बांधते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
