दो दिन से लापता मजदूर

उन्नाव।
पुरवा क्षेत्र से दो दिन पहले लापता हुए मजदूर का शव घर से 500 मीटर दूर लोन नदी में किनारे की ओर उतराता मिला। मृतक के स्वजन ने हत्या की संभावना जताई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुरवा क्षेत्र के बस्तीखेड़ा मजरे चमियानी निवासी 32 वर्षीय मुकेश 19 नवम्बर को दोपहर तीन बजे कटहर गांव जाने की बात कहकर पैदल घर से निकला था। इसके बाद वह संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। खोजबीन के दौरान सोमवार सुबह पड़ोसी सरवन ने गांव के भरत प्रसाद के खेत के पास मुकेश का शव लोन नदी में के किनारे की ओर पड़ा देखा और शोर मचाया। घटना की जानकारी पर स्वजन में कोहराम मच गया।
स्वजन ने मुकेश की फटी टी-शर्ट, गर्दन के पीछे चोट व हाथ, आंख के पास से खून रिसने के निशान देख हत्या की आशंका जताई है। भाई योगेंद्र ने बताया कि मुकेश दिहाड़ी मजदूर था। शव देख पत्नी संगीता मां इंद्राणी बेहाल हो गईं। अपराध निरीक्षक राजेश्वर त्रिपाठी ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में भी हत्या की चर्चा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
