नशे में करता था मर जाने की बातें, सुबह खुद पर पेट्रोल डालकर लगा ली आग

उन्नाव।
बांगरमऊ क्षेत्र में शुक्रवार भोर में युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आसपास के लोग दौड़े और जब तक बचाने की कोशिश करते उसकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई। दिवाली पर दिल्ली से घर आने के बाद लगातार शराब पी रहा था और मर जाने की बात करता था। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच शुरू की है।
बांगरमऊ क्षेत्र के गांव महमदाबाद निवासी 33 वर्षीय लालजी दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था। वह दीपावली त्योहार पर घर लौटा था। ग्रामीणों के अनुसार वह तब से लगातार शराब पी रहा रहा था। ज्यादा नशा हो जाने पर अक्सर मर जाने की बात करता था।
गांव से गुजरे हरईपुर मार्ग पर उसने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। जब तक लोग उसे बचाने की सोचते तब तक उसकी मौत हो गई। दिवंगत तीन भाइयों में दूसरे नंबर का अविवाहित था।
उसका बड़ा भाई पिंटू परिवार के साथ गांव में रहकर मजदूरी कर गुजर बसर कर रहा है। छोटा भाई गोपाल दो माह पूर्व दुबई चला गया था, तब से वह वहां है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है।
