खेत की रखवाली करने गई मां-बेटी पर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से मौत

असोहा के दाऊखेड़ा मजरे शाहाबाद ग्रंट में मवेशियों से धान की फसल की रखवाली करने खेत गईं मां-बेटी पर जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। मौके पर दोनों की मौत हो गई। विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा आक्रोशित स्वजन ने ग्रामीणों की मदद से हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों से तीखी तकरार हुई। एसडीएम व सीओ स्वजन को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
दाऊखेड़ा मजरे शाहाबाद ग्रंट निवासी 55 वर्षीय बिटाना ने अपनी 30 वर्षीय बेटी ममता उर्फ गुड़िया की शादी चार साल पहले मकदूमखेड़ा असोहा निवासी दीपू से की थी। ससुराल में विवाद के चलते तीन साल से ममता मायके में मां बिटाना के साथ रह रही थी। तीन साल पहले ही बिटाना के पति रामआसरे की बीमारी से मौत हो गई।
पौने चार बीघा खेती में फसल उगाकर मां-बेटी गुजारा कर रहीं थी। बुधवार रात आठ बजे बिटाना अपनी बेटी ममता के साथ घर से 200 मीटर दूर मवेशियों से धान की फसल की रखवाली करने खेत पहुंचीं थी। शाहाबाद से पाठकपुर के लिए खेतों के ऊपर से गई जर्जर हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर मेड़ पर बैठी मां-बेटी पर गिर गई। करंट की चपेट में आकर दोनों की मौके पर मौत हो गई।
पड़ोस के खेतों में मौजूद किसानों ने घटना की जानकारी गांव में दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धनंजय यादव ने विद्युत विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई और स्वजन, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को जानकारी दी।
