डीएम ने पोलियो अभियान की शुरुआत

उन्नाव
पल्स पोलियो अभियान की विधिवत शुरुआत आज से शुरू हुई। शहर के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान का उद्घाटन किया।अभियान के उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियो की दवा बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है।
उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चों को दवा पिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कोरोना से बचाव संबंधी उपायों का शत प्रतिशत अमल करना जरूरी है। कहा कि पोलियो अभियान के साथ साथ कोरोना टीकाकरण अभियान का संचालन भी नियमित रूप से किया जाना है।
सीएमओ डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि पोलियो अभियान के तहत पांच साल से कम उम्र के 4 लाख 89 हजार 490 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये 1612 बूथ बनाये गए है। इसमें घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिये अलग अलग टीम बनायी गयी है। 35 मोबाइल टीम, 67 ट्रांजिट टीम, 370 सुपरवाइजर ओर 72 सेक्टर प्रभारी सदस्यीय दल का गठन किया गया है।
