पालिका ने कराई घाटों की सफाई
उन्नाव में इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत गंगाघाट पालिका प्रशासन की ओर से गंगा तट पर सुबह वृहद स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाया गया। जहां पालिका कर्मियों ने घाटों पर फैली गंदगी को एकत्र करने के साथ ही झाडू लगाई। गंगा तट पर स्नान कर रहे लोगों से अपील की वह गंगा में और गंगा के किनारे गंदगी नहीं फैलाएंगे।
गंगाघाट नगर पालिका के ईओ नरेन्द्र मोहन मिश्रा, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश गुप्ता गोल्डी के नेतृत्व में सुबह पालिका कर्मी शुक्लागंज के नमामि गंगे घाट, पुराने यातायात पुल के नीचे, शिव पंडा घाट, गंगा विशुन घाट पर साफ सफाई कराई। जहां घाट पर फैली पॉलीथिन, गंदे कपड़े, दोना, पत्तल के अलावा अन्य कचरा समेटकर एक जगह एकत्र किया। जिसके बाद उसे कूड़ा गाड़ी में डलवाया गया।
पालिका के सफाई कर्मियों ने मिश्रा कॉलोनी से लेकर नमामि गंगा घाट तक झाडू लगाकर विशेष साफ सफाई की। घाट किनारे रहने वाले लोगों से पालिका के ईओ ने अपील किया गंदगी फैलाने से लोगों को रोकेंगे। इस मौके पर अवर अभियंता घनश्याम मौर्य, अनूप शुक्ला, महेन्द्र सिंह, श्याम दीक्षित, प्रवेश कनौजिया आदि मौजूद रहे।
गंगा घाट के बालू घाट, मिश्रा कॉलोनी घाट, आनंद घाट पर जय हो फ्रेंड्स एनजीओ के दर्जनभर से अधिक सदस्य हर सप्ताह गंगा के घाटों के किनारे साफ सफाई का अभियान चलाते हैं। ऐसे में वह गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग करते हैं। उनका मानना है कि घाटों के किनारे गंदगी होने से लोग गंगा स्नान करने से घाटों के किनारे कतराते हैं।